1-अक्टूबर, 2020
बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़} तारबाहर स्थित प्रसूति गृह मरियम सहाय पर नवजात के हाथ में लापरवाही पूर्वक निडल छोड़ने का एक बेहद लापरवाही का मामला सामने आया है, परिजनों ने आरोप लगाते हुए तारबाहर थाने में शिकायत की है। कुंदरू बाड़ी कर्बला में रहने वाले अजय रजक की पत्नी की डिलीवरी हेतु मरियम सहाय अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था। बताया जा रहा है कि 25 सितंबर को अस्पताल की चिकित्सक ने अजय रजक को कहा कि बच्चे को हल्का पीलिया है इसलिए वे किसी शिशु रोग विशेषज्ञ को दिखाएं।
इसके बाद अजय रजक बच्चे को लेकर अग्रसेन चौक के पास स्थित स्टार हॉस्पिटल गए जहां बच्चे के हाथ में कटे का निशान देखकर नवजात की सोनोग्राफी की गई, तो पाया गया कि बच्चे के हाथ में सुई छुटी हुई है। जाहिर है कि यह गलती मरियम सहाय अस्पताल में हुई होगी, इसलिए जब अजय रजक इसकी शिकायत लेकर मरियम सहाय अस्पताल पहुंचे तो वहां चिकित्सक और प्रबंधन ने अपनी गलती मानने की जगह उल्टे अजय रजक से ही विवाद करना शुरू कर दिया। शिकायत में कहा गया है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा उनसे कहा गया कि जो करते बने कर लो। इससे पहले भी ऑपरेशन के दौरान कई मरीजों के शरीर के भीतर ही निडल कैची, पट्टी छोड़ने की शिकायत मिली है लेकिन एक नवजात के हाथ में सुई छोड़ने का यह शायद पहला मामला है, लेकिन इस मामले में जिस तरह से अस्पताल प्रबंधन अपनी गलती मानने से इंकार कर रहा है यह और भी अमानवीय है। इस मामले में तार बाहर पुलिस से शिकायत कर दी गई है। अब देखना होगा कि पुलिस इसे लेकर क्या कार्यवाही करती है।