डिप्टी सीएम अरुण साव की सुरक्षा में चूक: काफिले के साथ नीली बत्ती वाली गाड़ी दौड़ी, ड्राइवर ने दी अजीब सफाई , जानिए क्या है पूरा मामला

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

डिप्टी सीएम अरुण साव की सुरक्षा में सेंध: फर्जी नीली बत्ती वाली गाड़ी काफिले में शामिल, ड्राइवर ने दी सफाई

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में डिप्टी सीएम अरुण साव की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। राजाराव पठार मेले से लौटते समय उनके काफिले में नीली बत्ती लगी एक इनोवा कार (CG 07 CJ 9968) शामिल हो गई। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए गाड़ी को रोका और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

ड्राइवर ने दी अजीब सफाई

पकड़े जाने पर ड्राइवर दया राजपूत (28) ने बताया कि वह मेले में बुकिंग पर गया था। जल्दी दुर्ग पहुंचने के लिए उसने अपनी गाड़ी डिप्टी सीएम के काफिले के पीछे लगा दी। उसने यह भी कबूल किया कि गाड़ी में लगी नीली बत्ती को वह हटाना भूल गया था, क्योंकि इससे रास्ता जल्दी मिलता है और लोग प्रभाव में आ जाते हैं।

गाड़ी का विवादित इतिहास

जांच में पता चला कि गाड़ी नेवई निवासी चंपालाल टंडन की है और पहले यह दुर्ग पुलिस लाइन में किराए पर लगी थी। एक हफ्ते पहले इसे वहां से हटाया गया था। गाड़ी प्राइवेट पासिंग थी, लेकिन नियमों के खिलाफ इसे पुलिस विभाग में अटैच किया गया था।

पुलिस की कार्रवाई

भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने कहा कि ड्राइवर की गलती पर चालानी कार्रवाई की जाएगी और उसे समझाइश देकर छोड़ा जाएगा। गाड़ी को ट्रैफिक टावर, नेहरू नगर में खड़ा कर दिया गया है, और नीली बत्ती जब्त कर ली गई है।

इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।

Share this Article

You cannot copy content of this page