स्पंज आयरन में मिलावट कर ठगी: कारोबारी के भरोसे को तोड़ा ट्रांसपोर्टर ने, खुद की फैक्ट्री में करता था गड़बड़ी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।रायपुर में एक कारोबारी से स्पंज आयरन में मिलावट कर ठगी की वारदात हो गई है। आरोपी ट्रांसपोर्टर स्पंज आयरन को ट्रांसपोर्ट करने के दौरान खुद के गोडाउन में ले जाता और उसमें मिलावट कर माल कारोबारी की कंपनी को भेज देता था। कारोबारी को लगातार खराब माल मिलने.यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।

खमतराई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरेश केडिया ने थाने में शिकायत दी। जिसमें उन्होंने बताया कि वह अंकित केसरवानी ट्रांसपोर्टर से स्पंज आयरन के ट्रांसपोर्टिंग का काम करवाता है। उसने गोपाल स्पंज से 150 टन माल का आर्डर दिया था। इसकी ट्रांसपोर्टिंग का काम अंकित केसरवानी को दिया गया था। अंकित माल को फैक्ट्री में लाकर गिरा रहा था।

लेकिन माल की क्वालिटी बहुत खराब थी।आरोपी आयरन डस्ट का मिलावट कर उसे सप्लाई कर रहा है।स्पंज आयरन में आयरन डस्ट मिलाया, सुरेश को शक हुआ तो उसने ट्रांसपोर्टर की ट्रकों का पीछा किया। उसने देखा कि अंकित माल को अपने गोदाम में लेकर जा रहा है

और उसमें आयरन डस्ट का मिलावट कर उसे सप्लाई कर रहा है। वह लंबे समय से लगातार धोखाधड़ी कर रहा था। जिससे कि माल की क्वालिटी लगातार खराब हुई थी।पुलिस थाने में मामला दर्ज,

इस पूरे मामले की शिकायत कारोबारी ने खमतराई पुलिस थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस अब सभी पक्षों का बयान दर्ज कर रही है।

Share This Article