छत्तीसगढ़ के गौरेला में सोमवार की शाम बीच बाजार में चाकूबाजी हो गई। जमानत पर छूटकर आए गिरधारी सोनी पर कान्हा नामदेव ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में गिरधारी सोनी के पीठ पर गहरे जख्म हुए हैं।.जिला अस्पताल में घायल का इलाज जारी है। घटना के बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घायल की बहन केतकी सोनी ने बताया कि आरोपी कान्हा नामदेव पिछले कई दिनों से हम लोगों को परेशान कर रहा है।एक महीने पहले हुई थी चाकू बाजी कहता है भाई का बदला बहन से लूंगा, इस बात से हम लोग डरे हुए हैं। सोमवार को उसने मौका पाकर चाकू से हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार एक महीने पहले गौरेला के कमानिया गेट पर चाकूबाजी की घटना हुई थी।जहां कान्हा नामदेव के साथ दाबेली के पैसे ना देने के कारण विवाद हुआ था।
दाबेली की दुकान लगाने वाले गिरधारी सोनी और उसके भाई लवकुश सोनी ने कान्हा पर चाकू से हमला किया था।गिरधारी और लवकुश को जेल जाना पड़ा था, अभी गिरधारी सोनी और लवकुश सोनी जमानत पर बाहर आए हैं।