पुष्पा-2 की कमाई देखकर लुटेरों ने टॉकीज लूटा: छत्तीसगढ़ में गार्ड को पीटा, गर्दन पर चाकू अड़ाकर लॉकर तोड़े; 1 लाख 17 हजार लेकर भागे

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

दुर्ग: मुक्ता सिनेमा हॉल में लूट, 1.17 लाख की नकदी लेकर फरार हुए नकाबपोश लुटेरे

सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट, चाकू की नोंक पर वारदात
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में 1 लाख 17 हजार रुपये की लूटपाट की घटना सामने आई है। यह घटना पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के हुई। दो नकाबपोश लुटेरे बाइक पर सवार होकर पहुंचे और सिनेमा हॉल के अंदर घुसकर सुरक्षा गार्ड से मारपीट की। उन्होंने गार्ड की गर्दन पर चाकू अड़ाकर उसे एक कमरे में बंद कर दिया और वारदात को अंजाम दिया।

पुष्पा-2 की भीड़ देखकर रची साजिश
सिनेमा हॉल में इन दिनों फिल्म “पुष्पा-2” की वजह से जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। सभी शो हाउसफुल चल रहे हैं, जिसे देखते हुए लुटेरों ने यह साजिश रची। रविवार रात आखिरी शो खत्म होने के बाद स्टाफ घर चला गया था। केवल एक सिक्योरिटी गार्ड, नोहर देवांगन, सुरक्षा के लिए तैनात था।

दो लॉकर से नकदी पार
लुटेरों ने गार्ड से लॉकर की चाबियां छीन लीं और दोनों लॉकरों से कुल 1,17,000 रुपये निकाल लिए। एक लॉकर में 52 हजार और दूसरे में 65 हजार रुपये रखे थे। लुटेरे वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

DVR भी ले गए साथ
वारदात के बाद लुटेरे सिनेमा हॉल में लगे CCTV कैमरों का DVR भी निकालकर ले गए, जिससे पुलिस को घटना का कोई फुटेज नहीं मिल पाया। हालांकि, आसपास के कैमरों से फुटेज में लुटेरों को मॉल में घुसते हुए देखा गया है।

मैनेजर ने दर्ज कराई शिकायत
सोमवार सुबह जब सिनेमा हॉल का स्टाफ ड्यूटी पर पहुंचा तो सिनेमा हॉल के दरवाजे खुले मिले। कमरे का दरवाजा खोलने पर गार्ड ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद मैनेजर दीपक कुमार ने पुरानी भिलाई थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस कर रही है जांच
छावनी CSP हरीश पाटिल ने बताया कि लुटेरों की पहचान के लिए आसपास के CCTV कैमरों की जांच की जा रही है। दोनों आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Share this Article

You cannot copy content of this page