सूर्या मॉल के मैनेजर को बाप-बेटों ने मिलकर पीटा..VIDEO: भिलाई में तीनों ने घेरकर जमकर बरसाए लात-घूंसे, फर्श पर पटककर चप्पल से भी मारा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

भिलाई: मॉल के मैनेजर पर बाप-बेटों का हमला, CCTV में कैद हुई घटना

छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित सूर्या मॉल में एक मैनेजर को बाप और दो बेटों ने मिलकर पीट दिया। मैनेजर विनोद सिंह (43) पर लात-घूंसे और चप्पल से हमला किया गया। वारदात शनिवार सुबह 11:30 बजे मॉल के फर्स्ट फ्लोर पर हुई और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

घटना का कारण

मैनेजर ने बताया कि कुछ दिन पहले हाउसकीपिंग स्टाफ द्वारा सफाई के दौरान रंगोली बैंगल्स दुकान के पास गंदे पानी की बाल्टी रख दी गई थी। इस पर दुकान के संचालक प्रशांत गुप्ता ने महिला स्टाफ के साथ बदतमीजी की। जब मैनेजर ने बीच-बचाव कर प्रशांत को मना किया और उसे उसकी दुकान के अंदर जाने को कहा, तो प्रशांत ने इसे लेकर खुन्नस पाल ली।

हमले का विवरण

शनिवार को जब मैनेजर मॉल का निरीक्षण कर रहे थे, तब प्रशांत गुप्ता, उनके भाई रोहित गुप्ता और पिता राजेश गुप्ता ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। तीनों ने मैनेजर को जमीन पर पटककर जमकर लात-घूंसे और चप्पल से पीटा। स्टाफ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी तब भी नहीं रुके।

पुलिस कार्रवाई

स्मृति नगर पुलिस चौकी में विनोद सिंह की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज का मामला दर्ज किया गया। हालांकि, आरोपी जमानत पर रिहा हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे मॉल में दहशत का माहौल बन गया है।

लोगों में डर

दुकान संचालकों की मनमानी और इस घटना से मॉल में काम करने वाले कर्मचारियों और अन्य दुकानदारों में भय का माहौल है। पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Share this Article

You cannot copy content of this page