सरगुजा में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: आरा मिल और गोदाम से लाखों की अवैध लकड़ी जब्त, लाइसेंस रद्द करने की तैयारी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

सरगुजा: लकड़ी मिल और गोदाम से लाखों की अवैध लकड़ी जब्त, लाइसेंस रद्द करने की तैयारी

अंबिकापुर में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
सरगुजा संभाग के मुख्यालय अंबिकापुर में वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लकड़ी मिल और उसके पास स्थित गोदाम से करीब 25 लाख रुपये की अवैध लकड़ी जब्त की है। जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले वन विभाग ने लकड़ी मिल से अवैध लकड़ी के पांच लट्ठे जब्त किए थे। इसके बाद सोमवार को गोदाम में छापा मारकर लगभग 20 लाख रुपये मूल्य का साल चिरान बरामद किया गया।

पिकअप वाहन से जब्त की गई लकड़ी
वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गंगापुर में संचालित लकड़ी मिल पर छापा मारा। वहां से पिकअप वाहन में लदी साल की अवैध लकड़ी के पांच लट्ठे बरामद किए गए। इसके बाद पिकअप को जब्त कर लिया गया और लकड़ी मिल को सील कर दिया गया।

गोदाम में भंडारित अवैध लकड़ी
फॉरेस्ट एसडीओ प्रेमचंद मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने जांच के दौरान लकड़ी मिल से लगे गोदाम में बड़ी मात्रा में अवैध लकड़ी भंडारित पाई। गोदाम से करीब 20 लाख रुपये कीमत का साल चिरान जब्त किया गया।

लाइसेंस रद्द करने की तैयारी
प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लकड़ी मिल संचालक ने ही अवैध लकड़ी का भंडारण किया था। वन विभाग अब लकड़ी मिल का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया में जुट गया है। यह लकड़ी मिल मेसर्स राम प्रसाद अग्रवाल के नाम से संचालित हो रही थी।

आगे की जांच जारी
वन विभाग यह जांच कर रहा है कि अवैध लकड़ी कहां से लाई गई और किसने इसे गोदाम में भंडारित किया। अंबिकापुर और इसके आसपास के इलाकों में संचालित अन्य आरा मिलों में भी पहले अवैध लकड़ी बरामद की जा चुकी है।

Share this Article

You cannot copy content of this page