आरती वासनिक को CBI ने किया गिरफ्तार, CGPSC की परीक्षा नियंत्रक रही थी

Rajjab Khan
1 Min Read

राजनांदगांव सीजीपीएससी मामले में एक और बड़ी खबर आयी है। पीएससी की परीक्षा नियंत्रक रह चुकी आरती वासनिक को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। 2 दिन पहले ही CBI की टीम ने राजनांदगांव स्थित आरती के घर पर छापेमारी की थी। चर्चा है कि सीबीआई को महिला अधिकारी आरती के खिलाफ कुछ अहम सबूत मिले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आरती पर भी घोटाले में शामिल होने का शक है। सीबीआई की टीम महिला अफसर को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ कर सकती है। इसके पहले CGPSC के पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी और छत्तीसगढ़ के स्टील कारोबारी श्रवण गोयल को अरेस्ट किया था। फिलहाल, दोनों जेल में हैं।

मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

Share this Article

You cannot copy content of this page