MP से घूमते-घूमते CG पहुंचा T-200 बाघ: ग्रामीण इलाके में मवेशियों का कर रहा शिकार, 6 गांवों की बिजली काटी गई, ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

एमसीबी में घूमते ट्रैप हुआ बाघ, मवेशियों का कर रहा शिकार।मध्यप्रदेश के कान्हा टाइगर रिजर्व से T-200 बाघ घूमते-घूमते छत्तीसगढ़ पहुंच गया है।

अमरकंटक से पेंड्रा-मरवाही होते हुए बाघ शनिवार को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की सीमा पर घुस आया। जहां ग्रामीण इलाके में घुसकर मवेशियों का शिकार कर रहा है।

वन विभाग न.वहीं, ऐहतियात तौर पर भौता गांव समेत 6 गांवों की बिजली काट दी गई है। क्योंकि कई बार ग्रामीण करंट फैलाकर जंगली जानवरों का शिकार करते हैं। इसलिए डीएफओ ने बिजली विभाग को पत्र लिखा था।

इसके साथ ही लोगों को रात में घर से बाहर नहीं निकलने और जंगल नहीं जाने के लिए कहा गया है।शनिवार देर रात बाघ की निगरानी में डटे रहे वन विभाग के कर्मचारी।ट्रेंकुलाइज करने बुलाए गए एक्सपर्ट बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए एक्सपर्ट डॉक्टर चंदन को बुलाया गया है। भौता गांव में बाघ ने 2 बकरियों पर हमला किया। जिसमें एक बकरी की मौत हो गई। बाघ की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का भी सहारा लिया जा रहा है।

वन विभाग आसपास निगरानी कर रहा है। ग्रामीणों से अपने मवेशियों को घर में सुरक्षित स्थान पर रखने की अपील की है।बाघ को आबादी से दूर रखने की कोशिश MCB के DFO मनीष कश्यप ने कहा कि, लोगों की डर को देखते हुए वन विभाग ने अलर्ट पर है। ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की सलाह दी जा रही है। बाघ को मानव बस्ती से दूर रखने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

जंगल में घुसा टाइगर।ATR में दिखा था टाइगर बताया जा रहा है कि, यह टाइगर पहले ATR में दिखा था। यहां से अमरकंटक क्षेत्र में विचरण कर रहा था। वहां से MP के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ चला गया था।

फिर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के परासी गांव में नजर आया। जहां भैंस का शिकार भी किया था।कहां था इसके पहले बाघ?इससे 4 दिन पहले अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र अमरकंटक के मेढ़ाखार गांव में बाघ को देखा गया था। बाघ मेढ़ाखार गांव में 2 दिन से डेरा जमाए हुए था, जहां एक भैंस का शिकार भी किया था।

इस दौरान बाघ की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए ट्रैप कैमरे भी लगाए गए थे।वहीं, वन परिक्षेत्र अमरकंटक के दोनिया-बिजौरी गांव के बीच कुछ राहगीरों ने टाइगर देखा था, जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। ग्रामीणों को बाघ से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई थी।जंगल से निकलकर मैदानी इलाके में आया टाइगर ।

Share this Article

You cannot copy content of this page