पहले कार और बाइक में की तोड़फोड़, फिर लगाई आग: खुलेआम गुंडागर्दी जब पीड़ित पहुंचे चौकी तो पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में खुलेआम दबंगई और गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक के घर में पहले कार में तोड़फोड़ की। जब वो पुलिस से शिकायत करने पहुंचा तो उन्होंने उसकी कार को आग के हवाले कर दिया।

साथ ही इस पूरे मामले में जेवरा सिरसा चौकी पुलिस की लचर कार्यशैला सामने आ रही है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है यदि चौकी पुलिस ने कार को तोड़ने की घटना के दौरान ही कार्रवाई की होती तो आरोपी उनके घर के सामने खुलेआम दबंगई करते हुए कार को आग नहीं लगाते। इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक जेवरा सिरसा में जो झगड़ा हुआ है वो यादव और गोस्वामी परिवार के बीच हुआ है। मनोज यादव नाम युवक सुभद्रा गोस्वामी से 30 नवंबर को कार मांगकर ले गया था। उसने शराब के नशे में कार को चलाया तो वो कहीं टकरा गई। जब मनोज कार को घर छोड़ने आया तो सुभद्रा गोस्वामी उस पर चिल्लाने लगी और कार बनवाकर देने को कहा।

कार को बुझाने का प्रयास करते घर के लोगइस पर मनोज यादव नाराज हो गया और बोला नहीं बनवाएगा कार। इसके बाद मनोज यादव और सुभद्रा गोस्वामी ने एक दूसरे को जमकर गाली दी। अगले दिन मनोज यादव का बेटा सुभद्रा गोस्वामी के घर गया और पिता की तरफ से माफी मांगते हुए मामले को शांत करवा दिया।

इतना हो जाने के बाद मंगवार 3 नवंबर को फिर से झगड़ा बढ़ गया। दोपहर में मनोज यादव अपने लड़कों के साथ पहुंचा और कार व बाइक में तोड़फोड़ कर दी और चला गया। इसके बाद सुभद्रा गोस्वामी और उनका परिवार जेवरा सिरसा चौकी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उस समय मामला नहीं दर्ज किया और कोई कार्रवाई नहीं की।

इस तरह पहले कार में की थी तोड़फोड़इसके बाद रात 8 बजे फिर से मनोज यादव शराब के नशे में धुत होकर अपने दोस्तों के साथ पहुंचा और गोस्वामी के घर के बाहर खड़ी कार में डीजल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। उस समय वहां सोनिया गोस्वामी अपने बच्चे के साथ खड़ी थी तो उसने उसका विरोध किया और चिल्लाने लगी। इस पर उन लोगों ने उसके और बच्चों के साथ भी मारपीट की।

महिला ने चींख चींख कर पुलिस के ऊपर लगाया सारा आरोप महिला बच्चों के ऊपर डाला डीजल, आग लगाने की दी चेतावनी, कार में आग लगने के वहां काफी भीड़ इकट्टा हो गई। लोगों ने पाइप के पानी से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वो जलकर पूरी तरह से राख हो गई। घटना के समय मौजूद सोनिया गोस्वामी ने पुलिस को घटना के लिए जिम्मेदार बताया।

उसने कहा कि यदि पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो ये घटना नहीं होती। उसने आरोप लगाया कि मनोज और उसके लोगों ने उसके और बच्चों के ऊपर डीजल डाला और आग लगाने की कोशिश की।देवार मोहल्ला के लोग पहुंचे चौकी का घेराव करने पुलिस ने काउंटर मामला दर्जघटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर अपराध दर्ज किया है। सुभद्रा गोस्वामी की शिकायत पर पुलिस ने मनोज यादव, प्रकाश यादव और अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। वहीं शिवानी यादव की शिकायत पर सोनिया गोस्वामी और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Share this Article