सुकमा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर सुकमा और दंतेवाड़ा में आज सुबह 7.36 को भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें कि, भूकंप का केंद्रतेलंगाना के मुलुगू में था।
वहीं, रिक्टर स्केल पर 5.3 तीव्रता नापी गई। मिली जानकारी के मुताबिक, बीजापुर और भोपालपटनम, दंतेवाड़ा के नकुलनार इलाके, बस्तर और जगदलपुर में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। बता दें कि, प्रदेश में चक्रवात फेंगल का असर देखने को मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों तक बस्तर संभाग के जिलों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम में नमी रहने के कारण रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में बुधवार सुबह 7.36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है। बताया जा रहा है कि, भूकंप का केंद्र तेलंगाना में था, लेकिन झटके महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी महसूस किए गए।.नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, सुबह तेलंगाना के मुलुगु जिले में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। हैदराबाद में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप सुबह 7:27 बजे आया। इसका केंद्र ज़मीन से 40 किलोमीटर की गहराई पर था।