दुर्ग पुलिस ने हादसे के बाद घायल से मारपीट करने और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने न सिर्फ आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि कान पकड़कर उसका जुलूस भी निकाला।
छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि, जी केबिन चरोदा निवासी मुतजरर तिरुपति दुर्गा अपने परिचित की स्कूटी लेकर सोमवार को घर जा रहा था। जैसे ही वो चरोदा में दादर रोड के पास लगे बाजार के पास पहुंचा, दूसरी तरफ से आरोपी विष्णु सोलंकी तेज रफ्तार गाड़ी लेकर आया और दुर्गा की स्कूटी को टक्कर मार दी।
स्कूटी को मारी थी टक्करदुर्घटना के दौरान उसके साथ उसका साथी अजीत उर्फ अज्जू सोलंकी भी बैठा था। दुर्गा को काफी चोट आई, इसके बावजूद अज्जू और विष्णु ने उसे गाली देना शुरू कर दिया। जब दुर्गा ने इसका विरोध किया तो दोनों ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद उन लोगों ने चाकू दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी।इसके बाद दोनों आरोपी वहां से चले गए।
दुर्गा ने मामले की शिकायत पुरानी भिलाई थाने में दर्ज कराई। इसके बाद एसपी ने तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। पुरानी भिलाई पुलिस की टीम आरोपी अज्जु सोलंकी को गिरफ्तार कर थाने लाई, वहीं दूसरा आरोपी विष्णु अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
जुलूस निकालकर आरोपी को भेजा जेलपुलिस ने आरोपी अज्जू सोलंकी से पूछताछ किया तो उसने अपने साथी विष्णु के साथ मिलकर एक्सीडेंट करना और मारपीट करने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने उसके पास से चाकू को जब्त किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकाला और फिर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।
Editor In Chief