बिजौर में 10 लाख की लागत से बनेगा सीसी रोड महापौर ने किया भूमिपूजन

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर. अरपा पारा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 49 बीआर यादव नगर बिजौर में महापौर निधि मद से 10 लाख की लागत से 275 मीटर सीसी रोड का निर्माण होगा। गुरुवार को महापौर रामशरण यादव ने सभापति शेख नजीरूद्दीन के साथ निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
महापौर ने बताया कि यह वार्ड पहले ग्राम पंचायत में शामिल था। मूलभूत समस्या से यहां के लोग परेशान थे। नगर निगम सीमा क्षेत्र में जुडऩे के बाद यहां के रहवासियों ने समस्या से अवगत कराया, जिसके बाद यहां सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान एमआईसी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, बजरंग बंजारे, सीताराम जायसवाल, भरत कश्यप, मनीष गढ़ेवाल, वार्ड पार्षद अहिल्या राकेश वर्मा, रामप्रसाद साहू, श्याम पटेल, आनंद डोरस, एस.के मानिक सहायक अभियंता, आशीष पांडे उप अभियंता, रोमेश पांडे शारदा कंस्ट्रक्सन एंव अन्य वार्डवासी उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page