रायपुर MIC की बैठक…मच्छर उन्मूलन टेंडर पर होगी बहस: मेयर ने लगाए थे गड़बड़ी के आरोप, ठेले-गुमटी हटाने की कार्रवाई पर भी होगी चर्चा

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

रायपुर मेयर इन काउंसिल की बैठक आज निगम कार्यालय में आयोजित की गई है।रायपुर मेयर इन काउंसिल की बैठक आज निगम कार्यालय में आयोजित की गई है। इस बैठक में मच्छर उन्मूलन और दुर्ग की एंजेसी को काम दिए जाने पर नगर निगम की परिषद अधिकारियों से जानकारी लेगी।

साथ ही सड़कों से दुकानें हटाने को लेकर भी चर्चा की जाएगी।.मेयर एजाज ढेबर ने कहा कि मच्छर उन्मूलन के कामों में गड़बड़ी हुई है। रायपुर में मच्छर उन्मूलन को दुर्ग की एंजेसी फेल रही है। 2 महीने में कंपनी को 65 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया है, जबकि उसका परफार्मेंस जीरो है।रायपुर MIC की बैठक में मौजूद MIC सद्स्य और निगम अधिकारी।

ठेले गुमटी हटाने को लेकर भी होगी चर्चा नगर निगम से 70 वार्डों में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की सड़कों से दुकानें हटाने को लेकर भी चर्चा की जाएगी। मेयर ने कहा है कि जो लोग लंबे समय से सड़कों पर दुकानें लगाकर काम कर रहे हैं। उन्हें बिना विस्थापित किए हटाना सही नहीं है।मेयर ने कहा कि एक तरफ यह छोटे-छोटे गरीब लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन बूढ़ा-तालाब में पब्लिक के विरोध के बाद भी चौपाटी का काम तेजी से चल रहा है।

यह दोहरा मापदंड नहीं चलेगा। शहर में जो कार्रवाई चल रही है, उसकी जानकारी उनके परिषद को नहीं है। पब्लिक परेशान है।मेयर ने की CBI जांच की मांग अमलीडीह में कॉलेज के लिए आरक्षित 9 एकड़ जमीन को बिल्डर को आवंटित करने के मामले में मेयर ने कहा कि इसकी सीबीआई जांच की मांग की है। मेयर ने कहा कि बड़ी जमीन के मसलों में 5 लोगों की कमेटी बनती है।

विभाग के मंत्री खुद अध्यक्षता करते हैं।उन्होंने कहा कि विभाग के सेक्रेटरी और संभाग आयुक्त कमेटी में रहते है, जिस तरह से कॉलेज की जमीन प्राइवेट बिल्डर को दी गई है। मेयर और उनकी परिषद ने मैं प्रधानमंत्री से इस मामले में सीबीआई की जांच मांग की है। आज की समान्य सभा में भी यह मुद्दा फिर से गर्माएगा। शहर में निगम की कार्रवाई पर होगी चर्चा।

पिछली MIC में ये एंजेंड़े हुए पास पिछली मेयर इन काउंसिल की बैठक में 17 एंजेड़ों के अलावा 4 अन्य एजेड़ों पर चर्चा की गई। 17 प्रस्ताव पास किए गए।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मुरलीधर राठौर के नाम से कैलाशपुरी ढाल हनुमान मंदिर से शीतला मंदिर से होते हुए नील कंठेश्वर मंदिर तक के मार्ग का नामकरण किए जाने की अनुशंसा कर सामान्य सभा में रखने के निर्देश।15वें वित्त आयोग के अंतर्गत बंधवा तालाब और पहाड़ी तालाब सौंदर्यीकरण के कार्य।

तेलीबांधा तालाब में बने 1.5 एमएलडी एसटीपी के निर्माणके बाद उसके अपग्रेडेशन 2 एमएलडी एसटीपी किए जाने और 10 साल तक रखरखाव और उसके संचालन के लिए निविदा दर की स्वीकृति।लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड के बड़े नाला तक नाली निर्माण कार्य का स्थल परिवर्तन कर बजाज कॉलोनी दुर्गा मंदिर के आसपास के क्षेत्र में नाली निर्माण करायें जाने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति।

फुण्डहर अटल पथ में अटल परिसर स्थापित करने के कार्य में स्थल परिवर्तन कर आईएसबीटी उद्यान परिसर में अटल परिसर स्थापित करने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति।

नगर निगम मोटरवर्क शाप में प्लेसमेंट के माध्यम से 87 वाहन चालक 2 मैकेनिक, 1 वेल्डर, 2 कम्प्यूटर आपरेटर उपलब्ध कराने का प्रस्ताव।15 वें वित्त आयोग के शहर के अलग अलग जोन में पेच रिपेरिंग कार्य की स्वीकृति दी गई है।

Share This Article