छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित नवकिरण अकादमी में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए 12 टेस्ट सीरीज के क्रम में रविवार को पहला टेस्ट का आयोजन किया गया।
अकादमी के जिला समन्वयक डी. बसंत साव ने बताया कि 12 टेस्ट सीरीज के क्रम में आज पहला टेस्ट पेपर भारतीय इतिहास एवं छत्तीसगढ़ का इतिहास हुआ। जिसमें कुल 200 नंबर का पेपर हुआ इसमें भारतीय इतिहास व छत्तीसगढ़ इतिहास आदि के 100 प्रश्न पूछे गए थे। पहला टेस्ट पेपर में नवकिरण कोचिंग और ग्रंथालय में अध्ययनरत 125 परीक्षार्थियों और अन्य पीएससी की तैयारी करने वाले 14 परीक्षार्थियों कुल 139 ने शामिल होकर टेस्ट दिलाया।
12 टेस्ट के क्रम में दूसरा टेस्ट का आयोजन 8 दिसंबर को संविधान एवं पंचायती राज का टेस्ट आयोजित होगा। डी. बसंत साव ने आगे बताया कि आगे आयोजित होने वाले टेस्ट में तैयारी करने वाले और पीएससी प्री-परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक परीक्षार्थी जानकारी प्राप्त करने और पंजीयन कराने कार्यालय नवकिरण अकादमी में आकर संपर्क कर सकते हैं।
Editor In Chief