भिलाई के जामुल थाना अंतर्गत आम्रपाली हाउसिंग बोर्ड निवासी एक 28 वर्षीय युवक ने इंटरसिटी एक्सप्रेस के टायलेट में जाकर फांसी लगा ली। उसके शव को गोंदिया रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया।
परिजनों का आरोप है गर्लफ्रैंड उसे ब्लैकमेल कर रही थी, जिसके चलते उसन.मृतक के मामा जगन्नाथ दलाई ने बताया कि जगबंधू साहू उर्फ जग्गू (28) एक लड़की से प्यार करता था। वो उसके साथ शादी करना चाहता था। दोनों के बीच इतनी नजदीकियां थी कि वो लोग चार साल से लिव इन में थे। इस दौरान लड़की के परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह फिक्स कर दी।
इसके बाद लड़की जग्गू और अपने होने वाले पति दोनों से रिलेशन रखे हुए थी।बॉडी को पीएम के बाद किया परिजनों के हवाले जब ये बात जग्गू को पता चली तो उसने लड़की से संबंध तोड़ दिया, लेकिन लड़की उससे शादी करने की जिद में अड़ गई। लड़की जग्गू को ब्लैकमेल कर रही थी कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो पुलिस में एफआईआर कर देगी और उसकी जिंदगी खराब कर देगी।
लड़की ने उसके घर में जाकर भी हंगामा किया था।इंटरसिटी एक्सप्रेस के टायलेट में मिली फंदे पर लटकी लाशजग्गू काफी दबाव में आ गया था। इसके बाद लड़की की तीन महिला मित्र और एक लड़का 22 नवंबर 2024 को सेक्टर एक बारात में आए थे। वहां जग्गू को भी उन्होंने बुलाया। इस दौरान उनकी जग्गू से कुछ बात हुई। जग्गू ने अपने दोस्त को अपना मोबाइल दिया और बोला थोड़ी देर में आ रहा है।
उसके बाद जग्गू नहीं लौटा।जग्गू की मां हीरामणि साहू का कहना है कि उन लोगों ने जग्गू की गुमशुदगी की शिकायत भी भिलाई नगर थाने में दर्ज कराई। इसी दौरान 23 नवंबर को गोंदिया जीआरपी का फोन आया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस के टायलेट में एक युवक की लाश मिली है। उसकी जेब में एक लड़की का नंबर मिला है।
उसने बताया कि वो जग्गू की बॉडी है, जो भिलाई का रहने वाला है।बहन व परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल , मरने से पहले छोड़कर गया था वाइस मैसेज जग्गू की छोटी बहन ज्योति ने बताया कि जग्गू ने मरने से पहले एक वाइस मैसेज अपने दोस्त सन्नी के नंबर में छोड़कर गया था।
उसमें उसने कहा कि उसकी गर्लफ्रैंड और उसेक दोस्तों ने ऐसा प्लान बनाया कि उसे खुदकुशी करनी पड़ रही है। उसने कहा कि वो उससे जान से ज्यादा प्यार करता है और करता रहेगा। इन चारों लोगों को सजा मिलेगी, तभी उसकी आत्मा को शांति मिलेगी। परिजनों का कहना है कि जग्गू की हत्या की गई है। पुलिस को मामले की जांच कर आरोपियों को सजा दिलाना जाता है।मां का रो-रोकर बुरा हाल जग्गू को ब्लैकमेल कर रही थी लड़की जग्गू जिस लड़की से प्यार करता था वो उसे शादी के लिए ब्लैकमेल कर रही थी। जग्गू ने पुलिस भर्ती की फिजिकल परीक्षा को पास कर लिया था और रिटेन में बैठना था। लड़की ने उसे धमकी दी थी कि यदि वो उससे शादी नहीं करेगा तो वो पुलिस में शिकायत करेगी, जिससे उसकी नौकरी कभी नहीं लग पाएगी।
सबूत मिलने पर होगी लड़की के ऊपर कार्रवाई भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि मामला खुदकुशी का है। लड़की द्वारा ब्लैकमेल करने का कारण अभी नहीं पता चला है। यदि ऐसा कुछ होता है तो लड़की के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।