मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दिया गया, जिसके बाद उनका विरोध समाप्त हुआ।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में रविवार की सुबह हुंकराडीपा चौक के पास सड़क दुर्घटना घटित हुई। जिसके बाद परिजन मुआवजा की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे।
जहां 18 घंटे के बाद उनकी मांग पूरी होने पर चक्काजाम समाप्त किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक जशपुर जिला का.परिवार के करीब 25-30 लोग अपना विरोध जता रहे थे और मुआवजा व आरोपी चालक को पकड़ने की मांग कर रहे थे। सुबह फिर से पुलिस के अधिकारी उन्हें समझाईश देने के लिए पहुंचे।
ऐसे में काफी मान मनौव्वल के बाद दोपहर 12.30 बजे जब उन्हें मुआवजा की राशि दी गई, तो परिजनों ने चक्काजाम समाप्त किया।18 घंटे के बाद चक्काजाम समाप्त होने के बाद पुलिस ट्रेफिक व्यवस्था दुरूस्थ करते हुए वाहनों की तेज रफ्तार बन रही दुर्घटना का कारण घटना की जानकारी लगने के बाद लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार भी मौके पर पहुंच गई और मृतक के परिजनों के साथ विरोध जताने लगी।
उनका कहना था वाहनों की रफ्तार यहां काफी तेज होती है और इसके कारण लगातार दुर्घटनाएं घटित हो रही है। ऐसे में पुलिस के अधिकारियों से वाहनों के तेज रफ्तार पर रोक लगाने के लिए चर्चा की गई है।
चक्काजाम समाप्त कराया गया है इस संबंध में तमनार एसडीओपी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि मृतक ड्रायवर था और अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया था। मामले में आरोपी की पतासाजी की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे हैं। ताकि आरोपी को जल्द ही पकड़ा जा सके। मुआवजा राशि देने के बाद मृतक के परिजनों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया है ।
Editor In Chief