रायपुर की ठंड में ठहराव सरगुजा से सटे बिलासपुर में भी शीतलहर के आसार

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

रायपुर : पिछले चौबीस घंटे में राजधानी में महसूस हो रही ठंड में ठहराव की स्थिति आ गई है. दूसरी ओर सरगुजा संभाग के कई शहरों में असर दिखा रहे शीतलहर का प्रभाव बिलासपुर की सीमा क्षेत्रों तक पहुंच गया है. राज्य में अगले चार दिन तक ठंड का मौसम बने रहने की उम्मीद है, इसके बाद हवा की बदली दिशा गर्माहट लेकर आएगी. नवंबर के महीने में ठंड ने उत्तरी हिस्से पर अपना व्यापक असर दिखाया है. खासकर सरगुजा संभाग के विभिन्न शहरों में ठंड के प्रभाव से लोगों की रात में कंपकपी छूट रही है.

पिछले चौबीस घंटे में राज्य में सबसे कम तापमान 8.6 डिग्री अंबिकापुर का दर्ज किया गया है, जिससे ठंडी हवा अपना असर दिखा रही है. रायपुर समेत मध्य इलाके में ठंड की स्थिति में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ. अब तक रात और सुबह के वक्त महसूस होने वाली ठंडकता यहां शाम होने के बाद अपनी उपस्थिति का अनुभव करा रही है. मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा के अनुसार अगले चौबीस घंटे में शीतलहर का असर सरगुजा से लगे बिलासपुर संभाग के शहरों में भी होने के आसार हैं. वहां भी कई शहरों के तापमान में गिरावट आने की प्रबल संभावना है.

रायपुर में रात के पारा में अभी ज्यादा गिरावट नहीं होने का अनुमान है. माना जा रहा है कि अभी उत्तर से आने वाली ठंडी हवा की दिशा में 25 नवंबर को बदलाव होगा, इससे लुढ़क रहा तापमान ऊपर की ओर चढ़ने के आसार हैं. बीते चौबीस घंटे में बलरामपुर रामानुजगंज का 25.2 डिग्री, सरगुजा का 26 डिग्री, कोरिया का 24.4 डिग्री, गौरेला पेंड्रा मरवाही का 26.2 डिग्री,

कोरबा का 27. 3, बिलासपुर का 28 डिग्री, मुंगेली का 27.4 डिग्री, राजनांदगांव का 28 डिग्री, दुर्ग का 30.2 डिग्री, रायपुर का 29.2 डिग्री, महासमुंद का 28.2 डिग्री, बालोद का 28.1 डिग्री, नारायणपुर का 26.9 डिग्री, बस्तर का 28.6 डिग्री, बीजापुर का 28.6 डिग्री, दंतेवाड़ा का 29 डिग्री और सुकमा का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Share This Article