बॉक्सिंग स्पर्धा में कुरुद की तनुजा ने जीता गोल्ड

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कुरुद | संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज कुरुद के बीपीएड प्रथम सेमेस्टर की छात्रा तनुजा का चयन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हुआ है।

18 नवंबर को योगा नंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर में सेक्टर स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगित.

खिलाड़ी के इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एके मिश्रा, क्रीड़ा अधिकारी अमित टंडन, हरिराम साहू, चित्रमणी श्रीमाली, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. एनके मेश्राम, एमएस साहू, डॉ. आरके पांडेय, सरस्वती घृतलहरे, बीआर देवांगन, डॉ. ओमजी गुप्ता, डॉ. तरूण पटेल, हितनारायण टंडन, डॉ. फिरोज सोनवानी आदि ने हर्ष जताया है।

Share This Article