लालखदान फिर हुआ लाल ,पुरानी रंजिश पर हिस्ट्रीशीटर बिल्लू श्रीवास की गोली मारकर हत्या

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर तोरवा थाना अंतर्गत लाल खदान में आदतन बदमाश बिल्लू श्रीवास कि आज शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई बताया जाता है कि बाइक सवार संजय पांडेय हेलमेट पहनकर लालखदान चौक पहुंचा था और रोज की तरह बिल्लू श्रीवास अपनी दुकान पर बैठा हुआ था जैसे ही बाइक सवार बिल्लू श्रीवास के पास पहुंचे बाइक सवार संजय पांडेय ने कट्टे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे बिल्लू श्रीवास गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अपोलो ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिस्ट्रीशीटर है संजय पांडे

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजय पांडे पूर्व में भी हत्या के आरोप में जेल में रह चुका है संजय पांडे पर मारपीट जैसे कुछ मामले तोरवा थाने में दर्ज है।

पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह

बताया जाता है कि दो-तीन दिन पूर्व मृतक की आरोपी संजय पांडे से झड़प हुई थी जिसके बाद संजय पांडे ने बदला लिया !

Share this Article

You cannot copy content of this page