बिलासपुर करोना चौंक  पर डेमेज पाइपलाइन सुधारने हुई खोदाई के दौरान आज पूरा दिन करोना चौंक और सदर बाजार में जाम की स्थिति बनी रही

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर। करोना चौंक पर डेमेज पाइपलाइन सुधारने हुई खोदाई के दौरान आज पूरा दिन सदर बाजार में जाम की स्थिति बनी रही वही पाइप लाइन के काम के चलते इससे आसपास के घरों में पानी नहीं पहुंचा। वहीं, सड़क पर पानी बहते रहा। इससेराहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। आप को बता दें कि मौजूदा स्थिति में शहर की सड़कों पर अमृत मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। जिसके चलते भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इधर पाइपलाइन सुधार के चलते सदर बाजार में शनिवार को विकट स्थिति बनी रही जिसके चलते बार-बार जाम लगता रहा और लोगों को निकलने के लिएमशक्कत करनी पड़ी साथ ही घरों में पेयजल की सप्लाई बाधित हो गई। निगम की यह कार्यवाही देर शाम तक चलती रही और देर शाम तक सड़क पर पानी बहता रहा और लोग परेशान होते रहे। इसके बाद निगम कर्मचारियों ने पाइप लाइन की मरम्मत कर स्थिति को सामान्य किया।

Share This Article