राजिम सवितर्क न्यूज संवाददाता अजय देवांगन
विधुत समस्या के समाधान होने पर क्षेत्र के किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू को धन्यवाद ज्ञापित किया
अटल ज्योति कनेक्शन के ट्रांसफार्मर पिछले काई माह से खराब पड़ा हुआ था जिसे ग्राम लफंदी,कौंदकेरा, देवरी,बेलटुकरी,खुटेरी के किसानों ने उक्त समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया जिसे साहू जी ने
गंभीरता से लेते हुए सभी किसानों को लेकर परागांव डिवजान आफिस पहुंच कर अधिकारीयों से बात कर तत्काल ट्रांसफार्मर लगवाने हेतु बिजली विभाग से आग्रह किया। जिससे अधिकारीयों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्या का निदान किया। जिससे किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू को धन्यवाद दिया। किसान ग्राम लफंदी रुपकुमार साहू ग्रामीण अध्यक्ष,हिरामन साहू ग्राम पटेल, इंद्राणी नेहरू साहू सरपंच, पंकज साहू,लोकेश साहू,जय कुमार,योग राम,राधे राम, घना साहू, सुंदर दास, ग्राम खुटेरी के किसान लक्ष्मी साहू सरपंच, नारायण साहू, जागेश्वर साहू, बलराम सेन,गिरवर सेन,शंकर साहू,कोमन निषाद,छबीराम
निषाद,झामुराम,दौलत राम, मन्नू निषाद,पत्ते राम, कुमार निषाद, पप्पू साहू,भुवन साहू, ग्राम बेलटुकरी के किसान चेतन हिरवानी, युवराज सेन,हिच्छू हिरवानी,भूलूराम,उदेराम,देवनाथ,मनहरन, भूपेंद्र,काशीराम,सुखीत,आशाराम,खेमूराम,मेहत्तर साहू,चन्द्राशेखर,मानसिंह,जालम साहू ग्राम कौंदकेरा के किसान गणेश डहरिया धर्मेंद्र साहू,नकछेडा साहू, ठाकुर राम,सुनिल साहू,खेलने कोसरे, संतोष साहू,किरण टंडण,चेतन निषाद, भैय्या लाल साहू, ग्राम देवरी के किसान भागवत साहू सरपंच, दिलीप साहू सुखदेव साहू तेज साहू लोकेश्वर साहू, तेज कुमार, चंद्रिका, कालेश्वर साहू मदन साहू राधेश्याम,झुमुकलाल, देवलाल, अर्जून साहू, आनंद साहू, मोतीलाल, नेतराम,दुखु राम,पुरण साहू, जामुन साहू आदि किसान थे।