दो ट्रक आपस में भिड़ी: NH 30 पर हुआ हादसा, डेढ़ घंटे बाद केबिन में फंसे ड्राइवर्स को निकाला गया बाहर

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कोंडागांव में NH 30, सिंगनपुर के पास दो ट्रक के बीच आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में दोनों ट्रक के परखच्चे उड़ गए। फायरब्रिगेड और क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे दोनों ड्राइवर को करीब डेढ़ घंटे बाद बाहर निकाला गया।इस दुर्घटना में दोनों ड्राइवर के पैर बुरी तरह जख्मी हुए हैं।

गंभीर हालात में 108 की मदद से दोनों को केशकाल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल एक ड्राइवर को कांकेर रेफर किया गया है। वहीं एक ड्राइवर सुरक्षित बताया जा रहा।हादसे के बाद ट्रक के परखच्चे उड़ गए।

Share This Article