रायगढ़ में धर्मांतरण पर बवाल, प्रार्थना-सभा कराने पर हिंदू संगठन का हंगामा, जय श्री राम के लगाए नारे, पादरी को थाने ले गई पुलिस –

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में धर्मांतरण को लेकर मामला फिर गरमा गया है। काशीराम चौक के पास एक घर में धर्म परिवर्तन कराने जाने की सूचना के बाद हिंदू संगठन ने जमकर हंगामा किया। जय श्री राम के नारे लगाए। शहर में डेढ़ महीने में यह चौथा मामला है।

.दरअसल, गांधीनगर में पादरी साउल नागा के घर में प्रार्थना सभा चल रही थी। हिंदू संगठन के लोगों को इसकी जानकारी हो गई। ऐसे में बड़ी संख्या में युवा वहां पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। मोहल्लेवासी भी इकट्ठा हो गए।

पास्टर को घर से बाहर निकालने की मांग करने लगे।धर्म परिवर्तन को लेकर हिंदू संगठन और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया।सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घर के अंदर पहुंचकर पादरी से पूछताछ की। काफी हंगामे के बाद पुलिस ने घर से पास्टर को निकालकर थाने ले गई है।

Share This Article