गमछा ओढ़कर आया चोर, ले उड़ा ज्वेलरी,

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

धमतरी में शॉप का ताला तोड़कर चांदी के जेवर और आर्टिफिशियल ज्वेलरी किया पार

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गमछा वाला चोर आभूषण और आर्टिफिशियल ज्वेलरी से भरे दो झोले चुरा ले गया। राधे कृष्ण ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर चोर उसे भी ले गया। दुकान में लगा सीसीटीवी बंद था, लेकिन पड़ोस में लगे दूसरे कैमरे में चोर कैद हो गया। मामला सिटी.सीसीटीवी में दिख रहा है कि, चोर पहले झाले में आभूषण ले जा रहा है। लेकिन वो गमछा भूल गया था। थोड़ी देर बाद उसे लेने वापस आया और गमछा ओढ़कर वापस चला गया। अब सीसीटीवी के आधार पर कोतवाली पुलिस चोर का पता लगाने में जुटी है।

स्थानीय लोगों से मिली चोरी की जानकारीदरअसल, 9 नवंबर को आसपास के लोग सुबह मॉर्निंग वॉक निकले, तो दुकान का शटर आधा खुला दिखा। उन्होंने दुकान संचालक प्रवीण वर्मा को कॉल कर सूचना दी। संचालक मौके पर पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कराई।सीसीटीवी में झोला ले जाते दिखा युवकज्वेलरी शॉप के संचालक प्रवीण वर्मा ने बताया कि, लाखों रुपए के चांदी के जेवर और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की चोरी हुई है।

पास के दुकान में सीसीटीवी में एक संदिग्ध युवक दो झोला ले जाते दिखाई दिया है।सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश कुमार मरई ने बताया कि, रिसाई पारा के राधेकृष्ण ज्वेलर्स के संचालक प्रवीण वर्मा ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसकी जांच की जा रही है।

Share This Article