.रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे-30 पर ग्राम सिंघनपुरी के पास एक चलते ट्रक में आग लग गई। इससे ट्रक और उसमें लोड लाखों का माल जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि समय रहते ड्राइवर व हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचा ली। इस घटना के कारण नेशनल हाइवे दो घंटे जाम रहा।घटना शुक्रवार रात करीब सवा 2 बजे की है। जानकारी के मुताबिक भरतपुर (राजस्थान) में ट्रक क्रमांक- आरजे 11 जीसी 0201 में सरसों तेल से भरे टीन, गैलन और प्लास्टिक पैकेट लोड हुआ।
कुल 40 लाख का माल था। उक्त ट्रक इसे लेकर रायपुर आ रहा था। तभी नेशनल हाइवे-30 पर सिंघनपुरी गांव के पास इंजन में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग लगने पर हाइवे के बीचों-बीच ट्रक को खड़े किया और ड्राइवर श्रीथान सिंह व हेल्पर कूद कर दूर चले गए। देखते ही देखते आग ने ट्रक को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया।टीम मौके पर पहुंची ट्रक में आग लगने की सूचना फायर स्टेशन में रात 2.27 बजे मिली।
नगर सेना के एएसआई केके श्रीवास्तव के निर्देश पर दो दमकल वाहन लेकर चालक सुरेन्द्र धुर्वे, घनश्याम शर्मा, फायरमैन राजेश, बद्री सिंग, गजेन्द्र धुर्वे और नंदकुमार घटनास्थल पर पहुंचे। दो फायर वाहन से 8 ट्रिप पानी व फोम से ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। तब तक ट्रक और उसमें लोड सरसों तेल जल गया था।