राशन दुकान में चावल लेने की बात पर उपजा विवाद, दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज
चावल वितरण की बात पर उपजा था विवादछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के तमनार थाना में क्षेत्र में एक मामला सामने आया है। जिसमें एक दिव्यांग हितग्राही जब राशन दुकान चावल लेने पहुंचा, तो सरपंच ने उसकी पिटाई कर दी। घटना के बाद दोनों ही पक्षों की सूचना पर पुलिस ने काउंटर अपराध दर्ज किया है। मिली जा.घटना के बाद दिव्यांग हितग्राही रिपोर्ट लिखाने थाना पहुंचासरपंच ने भी लिखाई रिपोर्ट घटना के बाद सरपंच राधेश्याम पैंकरा भी थाना पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराया है।
बताया जा रहा है कि राधेश्याम ने अपने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिव्यांग होने का फायदा उठाकर चावल वितरण को लेकर उसने विवाद किया था। उसके भाई ने पास पड़े इंटा से मारपीट किया और विद्यानंद चौधरी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दिया।
मामले की जांच की जा रही इस संबंध में तमनार थाना प्रभारी आर्शीवाद राहटगांवकर ने बताया कि चावल वितरण को लेकर घटना घटित हुई है। दोनों ही पक्षों ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया है। मामले में पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल मामले में जांच जारी है।
Editor In Chief