बलरामपुर के सिविल हॉस्पिटल में एक महिला मरीज और उनके परिजनों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सिविल हॉस्पिटल, वाड्राफनगर में गाना गांव की रहने वाली शांति प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची। इस दौरान ओवर ब्लीडिंग के चलते शांति की स्थि.परिजनों का आरोप है कि इस स्थिति हॉस्पिटल में मौजूद नर्स ने शांति का इलाज करना छोड़, उन्हें प्रसव वार्ड की साफ-सफाई के लिए मजबूर किया।
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था की भारी कमी है। वार्ड की सफाई के लिए कर्मचारियों की व्यवस्था करने के बजाय मरीज के परिजनों से सफाई कराई जाती है।गाना गांव की रहने वाली शांति प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थी।परिजनों ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है।
वहीं इस मामले में BMO शशांक गुप्ता ने निष्पक्ष जांच और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और जांच के बाद जरूरी कदम उठाए जाएंगे।