बीजापुर| छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर मिनी स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही सरकारी विभागों व योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें विभिन्न विभ.साथ ही अन्य विभागों ने सामग्री, हितग्राहियों को चेक, वन अधिकार पत्र, कृषि उपकरण, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड भी बांटा गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव, सीईओ जिपं हेमंत रमेश नंदनवार, भाजपा नेता श्रीनिवास मुदलियार, जी वेंकट, संजय लुंकड़ बतौर अतिथि मौजूद थे। आखिर में कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
इधर विभागीय प्रदर्शनी में पीएचई को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पहला, जिला पंचायत को दूसरा और आदिवासी विकास व शिक्षा विभाग को संयुक्त रूप से तीसरा पुरस्कार दिया गया।