राज्योत्सव के अंतिम दिन
छॉलीवुड-बॉलीवुड-फोक सॉन्ग की सुंदर प्रस्तुति देखने को मिली। इंडियन आइडल विजेता पवनदीप एवं अरुणिता की जोड़ी ने मिलकर धमाकेदार प्रस्तुति दी। पहली प्रस्तुति अरुिणिता की हुई। उन्होंने स्टेज में आते ही पल भर ठहर जाओ…गाने की प्रस्.इसके बाद पवनदीप ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए एक से बढ़कर एक गाने सुनाए।
पवनदीप ने जो तुम ना हो… गाने से अपनी परफॉरमेंस की शुरुआत की। इसके साथ ही पवनदीप ने स्टेज पर इंस्ट्रूमेंट्स का जादू बिखेरा। पवनदीप ने गिटार के साथ आज मौसम बड़ा बेईमान है गाने की शुरुआत की। बीच में उन्होंने गिटार छोड़ दिया और तबले पर थाप देने लगे। इसी के साथ उन्होंने अपना गाना समाप्त किया।कई सिंगर्स करते हैं गाना रिकॉर्ड, सलेक्ट वही होता है, जिसकी आवाज अच्छी हो राज्योत्सव परफॉरमेंस देने रायपुर पहुंचे पवनदीप ने कहा, मुझे लगता है सफलता के लिए प्रैक्टिस बहुत मायने रखती है।
बेहतर प्रस्तुति के लिए प्रैक्टिस का कोई तोड़ नहीं है। इसके अलावा संगीत के प्रति आपका समर्पण और समझ जरूरी है। इन सारी चीजों के साथ ही अच्छा संगीत बनता है। यही वजह है कि मेरे हाथ में आप गिटार हमेशा पाएंगे।
उन्होंने कहा कि ये सही है कि डबिंग के बाद यह तय नहीं रहता कि जब गाना आएगा तो उसमें आवाज किसकी होगी। आजकल संगीतकार एक से अधिक गायकों से डबिंग कराते हैं, लेकिन जिसकी आवाज अच्छी होगी, उसे ही फाइनल किया जाता है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में भी गीत गाने का मौका मिला तो जरूर गाऊंगा। अरुणिता ने कहा, मेरे बहुत से सपने हैं।
इंडियन आइडल की वजह से बहुत से सपने पूरे हुए हैं। लोगों को हमारा गाना पसंद आए, इसके लिए हम लगातार मेहनत कर रहे हैं।अबूझमाड़ का मलखंभ देख बच्चे को उपराष्ट्रपति ने गोद में उठाया इधर, राज्योत्सव के अंतिम दिन अबूझमाड़ के बच्चों ने मलखंभ का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को देख उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दोबारा मंच पर पहुंच गए ओर टीम के सबसे छोटे बच्चे को गोद में उठा लिया।
बच्चों के प्रदर्शन को देख उपराष्ट्रपति गदगद हो गए। उन्होंने कहा आप सभी को दिल्ली घुमाने ले जाएंगे। वहां आपको संसद भवन, वार मेमोरियल, पीएम संग्रहालय दिखाएंगे। साथ ही उन्होंने संसद टीवी में साक्षात्कार कराने की बात भी कही।