Old Woman Beating video: दादी को बेरहमी से बैट से पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कब लेगी पुलिस एक्शन

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर । छत्तीसगढ़ में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक युवक अपनी दादी को बेरहमी से बैट से मारते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोग कमेंट कर पुलिस द्वारा एक्शन लेने का इन्तजार करने की बात कह रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या

जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो राजधानी रायपुर का बताया जा रहा है। वीडियो में 20 से 25 साल का युवक दिखाई दे रहा है जो पहले घर के बाहर बैठी बूढ़ी दादी को किसी बात को लेकर चिल्लाता है उसके बाद गुस्से में बैट से बुजुर्ग महिला को मारता है। इस पर बुजुर्ग महिला जोर-जोर से रोने लगती और चिल्लाने लगती है। बुजुर्ग महिला के रोने के बाद युवक महिला पर फिर चिढ़ जाता है और उसे पर फिर चिल्लाने लगता है। कुछ देर चिल्लाने के बाद युवक घर के अंदर चला जाता है, जबकि बुजुर्ग महिला वही बैठकर रोती रहती है। फिलहाल इस मामले में कोई पुलिस शिकायत हुई है।

पुलिस की कार्रवाई का इन्तजार

रिपु में बुजुर्ग महिला से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया  पर काफी वायरल है। वीडियो को कई लोगों ने शेयर कर महिला को न्याय देने और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। यूजर ने वीडियो के कमेंट में पुलिस द्वारा वीडियो को संज्ञान में लेकर सख्त कार्रवाई करने की अपील कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले में थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है।

Share This Article