कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं।
वो रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इससे पहले सोमवार को प्रदेश के सीनियर नेताओं ने भी चुनाव के प्रचार की कमान संभाल ली है।
इधर, प्रभारी सचिव जरिता लैतफलांग भी दक्षिण के चुनाव अभियान में उतर गई हैं। 4 नवंबर से वो लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं।कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट।2 जनसभाएं भी करेंगेइस दौरान वे किसी एक वार्ड में पहुंचकर आम लोगों से भी रूबरू हो सकते हैं।
उनके तय कार्यक्रम के अनुसार, पायलट दो चुनावी सभाएं भी करेंगे। पहली सभा पंकज विक्रम वार्ड के रावण मैदान में होगा, तो दूसरी सभा वामन राव लाखे वार्ड के कुशालपुर दशहरा मैदान में रखी गई है।इन नेताओं ने शुरू किया डोर-टू-डोर अभियान इसके अलावा कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी अलग-अलग वार्डों में प्रचार की कमान संभाल ली है। पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा और ताम्रध्वज साहू ने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ कर डोर-टू-डोर अभियान शुरू कर दिया है।
दिनभर चुनाव प्रचार करेंगे पायलट सचिन पायलट एक दिन के लिए ही रायपुर आ रहे हैं। वे एयरपोर्ट से सीधे जनसभा के लिए रवाना होंगे। दक्षिण में जनसभाओं के अलावा कुछ क्षेत्रों में खुद कांग्रेस प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगने पहुंचेंगे। पायलट दिनभर दक्षिण के चुनाव प्रचार में व्यस्त रहेंगे।
Editor In Chief