प्रदेश सचिव संघ के अध्यक्ष तुलसी साहू ने बताया कि लंबे समय से नियमित सहित विभिन्न मांगों लेकर अपनी एकता एकजुट दिखाई

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

शासकीय नियमतिकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर अब प्रदेश के पंचायत सचिव कलमबंद कामबंद के नारे को बुलंद करते हुए 26 दिसंबर से हड़ताल में जाने के लिए लामबंद हो गए हैl अपनी एकता एकजुटता दिखाते मुंगेली जनपद पंचायत में सचिव संघ के प्रदेश सचिव के नेतृत्व में सभी पंचायत के सचिव लामबंद हो नारे बाजी के साथ प्रदेश सरकार के नाम शासकीय नियमतिकरण सहित विभिन्न मांगों का ज्ञापन मुंगेली जनपद सीईओ एम एल महदेवा कश

जहाँ प्रदेश सचिव संघ के अध्यक्ष तुलसी साहू ने बताया कि लंबे समय से शासकीय नियमतिकरण जो कि विभिन्न मांगों में प्रमुख है कि मांग प्रदेश सरकार से की जा रही जिस पर कोई संज्ञान व वार्तालाप न होते

देख मजबूरन कलमबंद कामबंद का निर्णय लिया गयाl जिसकी चेतावनी सूचनार्थ ज्ञापन के माध्यम से मुंगेली सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में दी जा चुकी हैl

Share This Article