कार का कांच तोड़कर 1 लाख की चोरी: दीपावली खरीददारी के लिए रूपए निकाला था, मामले की जांच में जूटी पुलिस

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

दीपावली की खरीददारी के लिए पीड़ित ने रूपए निकाले थे ।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक चोरी का मामला सामने आया है। जिसमें चोर ने कार का कांच तोड़कर उसमें रखे रूपए को मौका पाकर पार कर दिया। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम चिराईखार का रहने वाला मनेश पैंकर.जहां दीपावाली पर्व की खरीददारी के लिए उसने बैंक से 1 लाख रूपए निकाले और कार के डिक्की में उसे रखकर नीरज प्रोविजन स्टोर पहुंचा। कार को बाहर खड़ीकर कुछ सामान लेने के लिए भीतर गया और कुछ देर बाद बाहर आया, तो उसने देखा कि कार के बाएं साईड के कांच को किसी अज्ञात चोर ने तोड़कर डिक्की में रखे 1 लाख रूपए को लेकर फरार हो गया है।

लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंर्तगत घटित हुई चोरी की घटना पूछताछ करने पर कुछ पता नहीं चला घटना के बाद उसने आसपास पूछताछ किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। ऐसे में वह मामले में पता कर ही रहा था, लेकिन रविवार तक उसका कोई पता नहीं चलने पर आज उसने लैलूंगा थाना पहुंचकर मामले में रिपोर्ट लिखाया। जहां पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

मामले में जांच की जा रही इस संबंध में लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश कुमार जांगड़े ने बताया कि आज पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराया है। मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Share This Article