बिलासपुर में शराबी युवक की ताल-घूसों से पिटाई सड़क पर बैठकर शराब पीने से मना किया तो दिखाया धौंस, युवकों ने जमकर पीटा

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

बिलासपुर में शराबी युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। इसमें युवक की लात-घूसों से जमकर मारपीट की जा रही है। दरअसल, युवक सड़क पर बैठकर शराब पी रहा था। उसे युवकों ने मना किया, पर वो नहीं माना, जिसके बाद विवाद करने लगा तो युवक ने उसकी बेरहमी से पिटाई क.जानकारी के अनुसार सरकंडा के गया विहार के पास रहने वाला राघव खानिलकर आदतन बदमाश है और शराब पीने का भी आदी है। शुक्रवार की रात वह सीपत रोड में सड़क पर बैठकर शराब पी रहा था।

इस दौरान मोहल्ले के युवकों ने उसकी हरकतों को देखकर उसे ऐसा करने से मना किया, जिस पर वो उल्टा युवकों से गाली-गलौज करते हुए धौंस दिखाने लगा।समझाइश देने पर शराब के नशे में धौंस दिखाने लगा बदमाश।युवकों ने 112 को दी जानकारी, पर नहीं पहुंची पुलिस इस दौरान युवक की हरकतों को देखकर उन्होंने पुलिस के 112 को काल किया। लेकिन, जानकारी देने के बाद भी काफी समय तक पुलिस नहीं पहुंची। वहीं, शराब के नशे में युवक गाली देते हुए मोहल्ले में हंगामा मचाते रहा।

काफी देर तक युवक उसे घर जाने की समझाइश देते रहे, पर वो नहीं माना। बल्कि, युवकों के साथ गाली-गलौज कर विवाद करते रहा। जानकारी देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची, जिससे विवाद बढ़ गया।सब्र टूटा तब जमकर चलाए लात-घूसे समझाने के बाद भी युवक नहीं माना, तो मोहल्ले के युवक गुस्से में आ गए। जिसके बाद शराब के नशे में हंगामा मचा रहे राघव की जमकर पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान हाथ-मुक्के व लात-घूसों से उसकी पिटाई की गई, जिसके बाद कुछ युवकों ने शराबी युवक को उसके घर पहुंचाया।

शराबी युवक पर चलाए लात-घूसे।अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो शराबी युवक की पिटाई का कुछ युवकों ने वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडियो में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में शराब के नशे में राघव धमकाते और गाली-गलौज करते दिख रहा है, जिसके बाद युवकों के साथ विवाद करने पर लात-घूसों से उसकी जमकर पिटाई भी हो रही है। वीडियो में युवक जमीन पर गिरते दिख रहा है। वहीं, युवक उसकी पिटाई करते भी दिख रहे हैं।

नेताजी की प्रतिमा को सिगरेट पिला रहा था बदमाश इससे पहले बदमाश राघव का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो सीपत चौक पर स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर चढ़कर उन्हें सिगरेट पिलाते और खुद धुआं उड़ाते दिख रहा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी की थी।

Share this Article