बिलासपुर । मगरपारा चौक तोड़ने को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है, कुछ लोग यहां पर हनुमान प्रतिमा को हटाने विरोध कर रहे हैं। वही स्थिति को नियंत्रण करने यहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है कार्यवाई के दौरान लोग जय श्रीराम के नारे लगाते हुए चौक से प्रतिमा को नहीं हटाने भारी विरोध कर रहे हैं,इस बीच एक युवक माहौल खराब करने यहाँ पहुंच गया जिसे पुलिस ने समझाइश देते हुए हल्का बल प्रयोग किया।
लोगों की सुविधा के लिए ही सड़क चौड़ीकरण और विकास कार्य किए जा रहे हैं पर कुछ नासमझ लोगों के कारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है।यहां आस-पास और भी लोग निवास करते हैं पर उन्हें सड़क चौड़ीकरण से कोई दिक्कत नहीं है पर ये लोग हनुमान प्रतिमा को किसी बेहतर जगह स्थापित करने की मांग करने के बजाए मगरपारा चौक में जबरन माहौल बना रहे हैं जिससे हालात बिगड़ते नजर आ रहे है।
मगरपारा चौक तोड़ने पर हंगामा, झड़प और झुमा झटकी ,पुलिस ने की कार्यवाही

Editor In Chief