रायगढ़ में सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

एक को वाहन ने ठोकर मारा, दूसरा ट्रेक्टर से गिरा, मामले की जांच में जूटी पुलिस

गले में गंभीर चोट आने से मौके पर ही हो गई मौत छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अलग अगल सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों ही मामले में संबंधित पुलिस आगे की जांच में जूट गई है। पहली घटना छाल थाना क्षेत्र की है। जिसमें हाटी में रहने वाला अनुदीपक लकड़ा ने थाना में सूचना दि.इससे उसके सिर, गला के अलावा शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट पहुंची है। जिसके कारण उसकी मौत हो गई है और उसकी बाईक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके बाद उसने मामले की सूचना थाना में दी।

जहां पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।अज्ञात वाहन की ठोकर से बाईक क्षतिग्रस्त हो गईट्रेक्टर से गिरकर चालक की हो गई मौत दूसरी घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। बाकारूमा का रहने वाला गौरीशंकर राठिया 30 साल ड्रायवरी का काम करता था और गांव के विक्की सारथी के ट्रेक्टर को लगभग छह माह से चलाते आ रहा था कि सोमवार की शाम को गौरीशंकर ट्रेक्टर में रेत लोड कर उसे छोड़ने के लिए राजपुर गया था।

जब वह राजपुर बाथनपारा के पास पहुंचा था कि तेज रफ्तार ट्रेक्टर से अनियंत्रित होकर वह गिर गया। ऐसे में तत्काल उसे आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे ईलाज के लिए राजपुर अस्पताल में भर्ती कराया, पर डाॅक्टरो ने उसे लैलूंगा रिफर कर दिया। जहां प्राथमिक ईलाज के बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article