फंदा लगा सुसाइड करने जा रहा था युवक ,ग्रामीणों ने बचाया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर। तखतपुर में खुदकुशी करने के लिए कवर्धा कुकदूर निवासी युवक फंदा लगाकर पेड़ से लटक गया। इससे पहले कि उसकी मौत हो जाती, ग्रामीण पेड़ पर चढ़ गए और फंदे की रस्सी काटकर उसे बचा लिया। युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो भी बना लिया। मामला तखतपुर क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, बिलसरी इलाके में बुधवार को एक युवक सड़क किनारे लगे बरगद के पेड़ पर चढ़ गया और फंदा लगाने लगा। स्थानीय ग्रामीणों ने देखा तो उसे मना किया, लेकिन युवक जोर-जोर से चिल्लाता रहा और फिर फंदे से लटक गया। यह देख ग्रामीण ट्रैक्टर ले आए और उसे बचाने का प्रयास करने लगे। हाथ नहीं पहुंचा तो इसी बीच एक ग्रामीण पेड़ पर चढ़ गया और फंदा काट दिया।
इसके बाद युवक ट्रेक्टर पर जा गिरा और चोटिल हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और युवक को अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक का नाम शिव सिंह मरावी है और वह कवर्धा का रहने वाला है ।

Share This Article