अपनी पुत्री एवं सगी भतीजी के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार: रेप केस में आजीवन कारावास की हुई है सजा

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरिया जिले में पैरोल पर छूटे युवक ने अपनी 11 वर्षीय बेटी एवं 12 वर्षीय भतीजी के साथ रेप किया और फरार हो गया। युवक को पुलिस ने कोरबा जिले के बांगो थानाक्षेत्र के जंगली इलाके से गिरफ्तार किया है।

आरोपी को रेप के आरोप में आजीवन कारावास की सजा हुई है। जानकारी के मुताबिक, बैकुंठपुर थाने में 22 अक्टूबर को 11 वर्षीय बालिका ने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता ने 19 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे उसे जान से मारने की धमकी देकर घर के कमरे में उसके साथ रेप किया।

डर से उसने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। 21 अक्टूबर की दोपहर उसे लकड़ी लेने के बहाने गड़ा-बूढा जंगल में ले जाकर उसके साथ रेप किया।पुलिस ने मामले में धारा – 64(2), 65(2), 87, 127 बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 6 का अपराध दर्ज किया।

भतीजी ने भी दर्ज कराई रेप की रिपोर्ट 22 अक्टूबर को ही 12 वर्षीय बालिका ने भी बैकुंठपुर थाने मे ंरिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना 21 अक्टूबर की शाम करीब पांच बजे वह घर में थी। उसका चाचा उसका हाथी पकड़ कर भूक भुकी जंगल ले गया एवं जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया।

मामले में पुलिस ने धारा – 64(2), 65(1), 87, 127 बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 6 का अपराध दर्ज किया। पुत्री के बाद भतीजी से भी रेप के बाद आरोपी फरार हो गया।फरार आरोपी कोरबा थानाक्षेत्र से पकड़ाया घटना की सूचना कोरिया एसपी सूरज सिंह परिहार को दी गई।

एसपी ने आरोपी द्वारा अन्य किसी के साथ रेप की घटना की आशंका को देखते हुए तत्काल पुलिस टीमों को आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने आरोपी के रिश्तेदारों एवं आसपास के गांव वालों से पूछताछ की। उसने मोबाइल भी साथ नहीं रखा था।

उसे एक अन्य युवक के मोबाइल का उपयोग किया था।पुलिस ने इस इनपुट के आधार पर आरोपी की खोजबीन की एवं उसे कोरबा जिले के बांगो थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनेया से शनिवार देर शाम गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को रविवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।कोरिया एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि आरोपी को पूर्व के रेप के केस में आजीवन कारावास की सजा हुई है। वह वर्तमान में केंद्रीय जेल अंबिकापुर में सजा याफ्ता है।

Share this Article

You cannot copy content of this page