बिलासपुर | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक बार फिर से बिलासपुर के कोन्हेर गार्डन के पास जिस्म फरोसी का गोरख धंधा चालू हो चूका है. इसके पहले भी यहां पर युवतियां और महिलाएं कोन्हेर गार्डन और छत्तीसगढ़ भवन के पास अपना डेरा जमाएं रहती है. जहाँ युवकों को रुकवा कर अपने धंधे का सौदा कर वहां के माहौल को ख़राब कर रही है.
राह चलते लोगों से करते हैं धंधे की बात
आप देख सकते है. महिला नये बस स्टैंड और मंगला स्थित किसी रूम का 300 रूपये और खुद का 1000 लेने की बात कहती है.
असामाजिक तत्वों का हो रहा जमवाड़ा
बिलासपुर के कोन्हेर गार्डन के आए दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा होता है। अंचल से आए लोग यहां सुस्ताने की जुगत में रुकते हैं, पर इन असामाजिक तत्वों के कारण उन्हें भी परेशानी होती है। गंभीर बात यह कि छत्तीसगढ़ भवन और सरकारी दफ्तरों पास होने के बाद पुलिस इसकी रोकथाम करने की ओर ध्यान नहीं दे रही है। इसके कारण यह स्थिति निर्मित हुई है।
पुलिस की नहीं इनका कोई खौफ
इनमें बाहरी लोगों का समूह शामिल होता है, जो पुलिस के नाम तक से खौफ नहीं खाता। लोगो ने बताया कि इसके कारण उनका जीना मुहाल हो गया है। वे शांति और सुकून के पल बिताने के लिए गार्डन आने से कतराते हैं। यहां यह सिलसिला दोपहर 12 बजे के बाद शुरू होता है, जो शाम तक चलता है। इन्होंने गार्डन को अघोषित तौर पर अड्डा बना रखा है।
रात में होती है नशाखोरी
दिन में ऐसे माहौल के बाद रात के दौरान यहां नशाखोरी शुरू हो जाती है। शाम ढलने के बाद शराब के साथ युवाओं का समूह भीतर पहुंचता है। वे शराबखोरी करने के बाद संभ्रात परिवार के लोगों के साथ हुज्जतबाजी करते हैं।
Editor In Chief