सरगुजा और सूरजपुर विस्तार की 24 टीमें 4 नवंबर तक पीईकेबी फुटबॉल टूर्नामेंट खेलेंगी, जिसमें 23 मैचों में 360 खिलाड़ी भाग लेंगे। टूर्नामेंट के फाइनल में विजेता टीम को प्रतिष्ठित ‘पीईकेबी ट्रॉफी’ के साथ 51 हजार रुपए और उपविजेता को 31 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।
मैच के रेफरी चरचा गांव से राष्ट्रीय खिलाड़ी जेपी सिंह, विद्या मंदिर के खेल शिक्षक संतोष श्रीवास्तव और शिवनगर खेल समिति के सदस्य भूपी कुमार होंगे।टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों के लिए सुविधा के साथ साथ खिलाड़ियों की प्राथमिक उपचार की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। बताया गया कि सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड में ‘पीईकेबी फुटबॉल टूर्नामेंट’ का उद्घाटन मंगलवार को वीरनारायण खेल मैदान परसा में क्षेत्र के मशहूर कर्मा नृत्य की थाप के साथ हुआ।
उद्घाटन मैच भटगांव और छापर नाका की टीमों के बीच खेला गया। इसमें भटगांव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-1 से जीत दर्ज की। भटगांव की ओर से जर्सी नंबर 30 पहने दूधनाथ ने दो गोल दागे, जबकि जर्सी नंबर 11 वाले हिम्मत रजवाड़े ने एक गोल किया।
छापर नाका की ओर से अनिल ने एक गोल कर अपनी टीम के लिए सम्मानजनक योगदान दिया, जबकि शुक्रवार को नुनेरा बनाम घाटबर्रा और अदाणी स्कूल बनाम खोढरी के बीच मैच खेले गए। जिसमें घाटबर्रा 1-0 से नुनेरा के सामने जित हासिल की, तो वहीं अदाणी स्कूल और खोढ़री के बिच रोमांचक मैच में 4-3 से अदाणी स्कूल जीता, जिसमें पेनाल्टी कॉर्नर शॉट के जरिए अदानी स्कूल के यसवंत कुमार नेती के जोरदार शॉट्स के जरिए यह जीत हासिल हुई।