छत्तीसगढ़ के मरवाही वन मंडल में एक बार फिर भालू ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। घटना मरवाही वन परिक्षेत्र के सिलपहरी गांव की है, जहां सुबह 4 बजे ग्रामीण विजय कैवर्त घर से बाहर उठकर हाथ मुंह धोने गया था। इसी दौरान मादा भालू के साथ उसके 2 शावकों ने विजय कै.हमले में ग्रामीण के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है।
घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर कर दिया।घायल ग्रामीण को बिलासपुर रेफर किया गया है।
मरवाही में ग्रामीणों पर भालू के हमले लगातार जारी15 दिन पहले ही एक व्यक्ति भी भालू के हमले का शिकार हो गया था। घटना तब घटी जब शिव प्रसाद धनुहार (50) अपने गांव से बाहर काम से जा रहे थे। रात लगभग 8 बजे, जब वह ग्राम गुल्ली डांड के पास पहुंचे, तो एक जंगली भालू ने उन पर हमला कर दिया। ग्रामीण के चेहरे, सिर, पेट और कमर पर गंभीर चोट आईं थी।