सांकरा पुलिस ने बीते दिनों सांकरा के दुर्गा पंडालों में हुए बाइक चोरी के दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 6 नग बाइक को जब्त किया है। जिसकी कीमत 1.35 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे थे। 13 अक्टूबर को प्रार्थी हिमसागर दास ग्राम पारसमणी चौक सांकरा ने थाना सांकरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 अक्टूबर को शाम को दुर्गा पूजा करने अपने बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस सीजी 06 बीबी 0896 से श्याम नगर दुर्गा पूजा करने गया था।पूजा कर वापस आकर देखा तो गाड़ी जहां पर खड़ी किया था, वहां पर नहीं था। आसपास पता करने पर भी बाइक का पता नहीं चल पाया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सकरा में धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण विवेचना दौरान 20 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति संदिग्ध बाइक में सवार होकर पिथौरा से बसना की ओर जा रहे हैं, जिन्हें पुलिस ने नाकाबंदी कर रोककर रखे बाइक के संबंध में पूछताछ किया। बाइक का अपने पास किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना बताए। इससे टीम को शंका हुई। कड़ाई से पूछताछ करने पर बाइक को प्रेस वाणी चौक के पास से दशहरा के दिन दुर्गा पंडाल के सामने से चोरी करना बताया जिसके चेचिस नंबर व इंजन नंबर का मिलान करने पर बाइक की पहचान कर ली गई। थाना सांकरा में धारा 303(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।चोरों ने बताया, घूम-घूमकर करते थे बाइक की चोरी पूछताछ करने पर आरोपियों ने सांकरा, सरायपाली, तुमगांव व रायपुर से बाइक चोरी करना स्वीकार किया है।
चोरी किए गए अन्य बाइक को आरोपियों के द्वारा अपने-अपने घरों में ग्राम गोपालपुर में रखना बताए। आरोपी चमन कमर के कब्जे से उसके घर से 3 नग बाइक, आरोपी भोजराम भोजराज बरिहा से 2 नग बाइक सहित एक अन्य को अपने घर में छिपा कर रखना बताए। जिसे पुलिस के द्वारा आरोपियों के घर और उनके पास से कुल 6 नग बाइक जिसकी कीमत 1.35 लाख रुपए को जब्त किया।