लोहारी डीह हत्याकांड में एक और चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। वो यह कि उपसरपंच रघुनाथ साहू की मौत जलने से नहीं, बल्कि पिटाई के कारण हुई थी।
इसकी पुष्टि जांच अधिकारी व अपर कलेक्टर निर्भय साहू ने की है। डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हु.इसके बाद पटाव में लाश के ऊपर सिर से कमर तक कपड़ा डाला गया। फिर उसे पैरा (पुआल) की रस्सी से बांधकर उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई गई। इसके चलते शव लगभग पूरा जल गया गया था।
सिर्फ पैर का कुछ जला हुआ हिस्सा बचा था। यही वजह है कि हत्याकांड के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास 25 से अधिक मोटर साइकिलें जब्त की थी। क्योंकि रघुनाथ के शव व उसके घर को आग लगाने मोटर साइकिल की टंकियों से पेट्रोल निकाले गए थे।
फॉरेंसिक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है।कांग्रेस का घेराव आज: 3 जगहों पर लगाए बैरियर लोहारीडीह हत्याकांड और कबीरधाम जिले में बढ़ते अपराध के विरोध में कांग्रेस सोमवार को उपमुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करेगी। घेराव कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश स्तर के नेता समेत छग के दीगर जिलों से कार्यकर्ता एकजुट होंगे। भीड़ को देखते हुए प्रदर्शन को नाकाम करने पुलिस ने कड़ी तैयारी की है।
गांधी मैदान में जहां कांग्रेस की सभा होगी, वहां से लेकर उपमुख्यमंत्री कार्यालय तक करीब 500 पुलिस जवान तैनात रहेंगे। कांग्रेसियों को रोकने के लिए 3 स्थानों पर बेरिकेडिंग लगाई गई है। पुलिस पहले तो आंदोलनकारियों को कांग्रेस कार्यालय के पास रोकने प्रयास करेगी। वहां से आगे बढ़े, तो अंबेडकर चौक पर रोकेंगे।
इसके बावजूद आंदोलनकारी नहीं रुके, तो आखिर में उपमुख्यमंत्री कार्यालय के पास भी सड़क के दोनों ओर बैरिकेड्स लगाकर रोका जाएगा।अनशन के छठवें दिन पार्वती की तबीयत बिगड़ी मृतकों के परिवार को न्याय दिलाने छत्तीसगढ़ साहू संघ की महिला प्रदेश महामंत्री पार्वती साहू 14 अक्टूबर से आमरण अनशन पर है। अनशन के छठवें रोज शनिवार रात करीब 9 बजे उसकी तबीयत बिगड़ गई।
एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मजिस्ट्रियल जांच की अवधि 1 महीने और बढ़ी लोहारी डीह हत्याकांड की मजिस्ट्रियल जांच अपर कलेक्टर निर्भय साहू कर रहे हैं। उन्हें एक महीने यानी 20 अक्टूबर तक जांच रिपोर्ट पेश करना था। लेकिन इस दौरान किसी ने कोई भी लिखित या मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया। इसके चलते जांच पूरी नहीं हो पाई।
Editor In Chief