फंखे से लटकी मिली युवक की लाश, मौके पर पहुंची पुलिस

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

कोरबा में फंखे से लटकी मिली युवक की लाश।छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मकान में युवक की फांसी के फंदे से लटकती हुई लाश मिली। सूचना बालको थाना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेजा।.घटना के जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रूमगरा बस्ती में प्रसन जीत सरकार (25) की लाश कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली। युवक बलरामपुर जिले के रामानुज गंज का रहने वाला था। एक सप्ताह पहले ही मुकेश शुक्ला के मकान में किराए से रहने आया था।

पड़ोसियों ने खिड़की से झांक कर देखा रविवार की शाम काफी समय बीत जाने के बाद भी जब युवक का कमरा बंद मिला तो पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो युवक की शव फंदे से लटक रहा था।युवक के साथ युवती भी आई थी बताया जा रहा है कि युवक के साथ एक युवती भी आई हुई थी। युवक राज मिस्त्री का काम करने कोरबा आया था। दोनों साथ रहते थे, वहीं युवती का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है।

Share This Article