अफीम के साथ पंजाब का युवक गिरफ्तार: बाजार के पास अफीम बेचने के लिए कर रहा था ग्राहक की तलाश

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

युवक पर एनडीपीएस एक्ट की धारा लगाई गई है।राजधानी रायपुर की पुलिस ने पंजाब के युवक के पास अफीम बरामद किया है। इस अफीम को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। इसकी भनक पुलिस को लग गई। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दिया। यह पूरा मामला खमतराई थाना का है।

खमतराई थाना से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को उरकुला के पौनी पसारी बाजार के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। पुलिस को जानकारी मिली कि वह नशे के पदार्थ बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए खमतराई पुलिस टीम को रवाना किया गया।

आरोपी की घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया।पंजाब से लाया था अफीम, पूछताछ करने पर अपना नाम परमजीत सिंह निवासी जालंधर पंजाब बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास करीब 450 ग्राम अफीम बरामद हो गई। इस अफीम की कीमत करीब 50 हजार रुपए हैं। युवक पर एनडीपीएस एक्ट की धारा लगाई गई है। पुलिस अब इस अफीम के सप्लायर का पता लगा रही है।

Share this Article