भालू का आतंक: युवक को नोच-नोचकर मार डाला भालू

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक ग्रामीण युवक को भालू ने नोच-नोचकर मार डाला। बताया जा रहा है कि युवक जंगली भालू को देखने के लिए गया हुआ था। जैसे ही युवक गुफा के पास पहुंचा। भालू ने हमला कर दिया।

मामला जटगा चौकी थाना के ग्राम पंचायत बासिन का है।.मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम ईश्वर धंनवार (38) पिता देवराज धंनवर है। वह रोज की तरह अपने गांव से लगे मैदान में गाय-बकरी चराने गया हुआ था। इस दौरान वह गुफा के पास पहुंच गया, जहां उसे भालू ने नोट-नोचकर मार डाला।

मृतक की मां को सहायता राशि दी गई।सिर का कुछ हिस्सा और पैर पर काटाबताया जा रहा है कि भालू ने युवक की गर्दन, बायीं आंख का ऊपरी हिस्सा, सिर का कुछ हिस्सा और पैर पर काट लिया है। आस-पास खेतों में काम कर रहे लोगों ने यह देखा। इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। फिर परिजन मौके पर पहुंचे। वन विभाग को भी सूचना दी गई।

कोरबा में भालू के हमले से युवक की मौत।युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजासूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग के दल ने युवक पर भालू के हमला किए जाने की पुष्टि की।

युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।मृतक की मां को सहायता राशि दी गईवहीं वन मंडल अधिकारी कुमार निशांत के निर्देश पर सहायता राशि 25000/- रुपए परिक्षेत्र अधिकारी ने मृतक की मां तुरतिया बाई को दिया। वहीं भालू को लेकर इलाके में मुनादी कराई गई है, ताकि लोगों पर भालू अटैक न कर सके।

Share This Article