उद्योग मंत्री के गांव में दशहरा उत्सव में बवाल।
छत्तीसगढ़ के कोरबा में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के गृहग्राम कोहड़िया में रावण दहन के बाद जमकर बवाल हुआ। धक्का-मुक्की को लेकर हुए विवाद में गांव में ही रहने वाले दबंगों ने 5 लोगों से मारपीट कर दी।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।.वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक लात-डंडे, करछुल,मुक्के से युवकों की पिटाई कर रहे हैं। घटना में 4 युवक समेत एक महिला घायल हो गई है। सभी के सिर पर गंभीर चोट आई है।बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले युवकों में कोहड़िया निवासी सोनू पटेल, अभय निषाद, प्रीमेश देवांगन शामिल है।
कोरबा में रावण दहन के बाद मारपीट।मामले में बरमपुर निवासी सूर्य प्रकाश पटेल ने सीएसईबी चौकी में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।कई लोगों सिर पर आई चोट।