पढ़ने आयी छात्रा के साथ दुष्कर्म: शादी का झांसा देकर युवक ने दिया घटना को अंजाम, तीन बार गर्भपात भी कराया, मारपीट से तंग आकर पीड़िता ने लिखाई रिपोर्ट

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

घटना के बाद पीड़िता ने कोतवाली थाना में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें एक छात्रा के साथ युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और शराब के नशे में गाली गलौज मारपीट करता था। ऐसे में तंग आकर पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का ह.ऐसे में युवती तंग आकर अपने किराए के मकान को बदल दी, लेकिन वहां भी वह पहुंच जाता।

गुरूवार की शाम को युवती केवड़ा बाड़ी क्षेत्र के पार्क के पास टहल रही थी, तो समअजीत वहां पहुंचा और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। इससे परेशान होकर पीड़िता ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है। मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जूट गई है।

कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने घटना को अंजाम दियातीन बार कराया गर्भपात पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि जब भी वह शादी के लिए कहती समअजीत टालमटोल कर देता। इस दौरान पीड़िता तीन बार गर्भवती भी हो गई, पर समअजीत शादी के बाद बच्चा लेने की बात कहकर तीनों बार गर्भपात भी करा दिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करते हुए शादी से इंकार करने लगा।

Share This Article