राजधानी में आयोजित अखिल भारतीय वन खेलकूद महोत्सव में करीब तीन हजार खिलाड़ियों के शामिल होने की वजह से वीआईपी रोड और नवा रायपुर में स्थित सभी बड़े होटलों के कमरे बुक हो गए हैं।
यहां खिलाड़ियों के अलावा अलग-अलग राज्यों से आए वन विभाग के आला अफसरों को ठह.खेल महोत्सव का आयोजन 16 से 20 अक्टूबर तक होगा।
अब तक केवल दो बार ही छत्तीसगढ़ को इसकी मेजबानी का मौका मिला है। महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया।
स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स स्टेडियम कोटा के अलावा शहर के सभी बड़े मैदानों में अलग-अलग खेलों का आयोजन होगा।
प्रतियोगिता में 29 राज्य, 8 केंद्र शासित प्रदेश, 6 वानिकी संस्थान और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के करीब 584 महिला और 2320 पुरुष खिलाड़ी भाग लेने के लिए रायपुर पहुंच चुके हैं। इनके लिए कमरे पहले से बुक है।7 करोड़ छत्तीसगढ़ शासन और डेढ़ करोड़ केंद्र से मिलेआयोजन के लिए राज्य शासन ने करीब 7 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है।
इसके अलावा डेढ़ करोड़ रुपए केंद्र सरकार से मिले हैं। वन बल प्रमुख श्रीनिवास राव ने बताया कि जिस राज्य से जितने खिलाड़ी आए हैं, उस प्रदेश की ओर से प्रति खिलाड़ी 16 हजार रुपए एंट्री फीस दी गई है। इस बजट से ही आयोजन किया जा रहा है।
किसी भी रेस्ट हाऊस में कमरे खाली नहीं वन विभाग के इस बड़े आयोजन के लिए होटलों के कमरे तो एक माह पहले ही बुक करवा लिए गए थे। वन विभाग के कई आला अफसर भी इस खेल महोत्सव में शामिल हो रहे हैं। इस वजह से शासकीय विश्राम गृह के कमरे भी पैक हैं। नवा रायपुर और सिविल लाइंस का विश्राम गृह भी सरकारी अफसरों के लिए बुक कराया जा चुका है।
वन विभाग और पीडब्ल्यूडी के भी जितने रेस्ट हाउस हैं सभी में किसी न किसी को ठहराया गया है। सर्किट हाऊस में भी केवल वीआईपी के लिए कमरा खाली रखा गया है। आयोजन में किसी भी तरह की कोई कमी न हो इसके लिए राज्य वन विभाग के अफसर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। आयोजन को लेकर कहीं कोई कमी नहीं की गई है।खेल महोत्सव में शामिल होने के लिए देश के लगभग सभी राज्यों से खिलाड़ी और अफसर रायपुर आए हुए हैं।
इस वजह से वीआईपी रोड और नवा रायपुर होटलों के कमरे पहले से बुक हैं। रायपुर में बड़े होटलों में 100 से 300 तक कमरे हैं। इसलिए इस तरह के आयोजन में ज्यादा दिक्कत नहीं होती। कमलजीत सिंह होरा, चेयरमैन वेस्टर्न होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन